छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून: तय समय से 5 दिन पहले पहुंचा मानसून, सुकमा के रास्ते छत्तीसगढ़ में हुई मानसून की इंट्री

छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून: तय समय से 5 दिन पहले पहुंचा मानसून, सुकमा के रास्ते छत्तीसगढ़ में हुई मानसून की इंट्री

Chhattisgarh Mansoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून का इंतजार खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दी है। इस बार भी मानसून बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहा है। शनिवार शाम दक्षिण पश्चिम मासनू ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रवेश किया। मानसून के प्रवेश के साथ ही सुकमा और उसके आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश शुरू हो गया है।शनिवार को दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री बस्तर संभाग के सुकमा जिले से हो चुकी है. आने वाले चार-पांच दिनों में मानसून बस्तर सहित रायपुर पहुंचने वाला है. अब लोगों को गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत भी मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री की सामान्य तिथि 13 जून है, लेकिन इस बार 8 जून शनिवार के दिन दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हो गई है. आने वाले चार-पांच दिनों में मानसून के बस्तर सहित रायपुर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. अब धीरे-धीरे मानसून पहुंचने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी।

दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा हरनाई निजामाबाद, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर है. वैसे तो छत्तीसगढ़ में मानसून एंट्री की सामान्य तिथि 13 जून थी. ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मानसून 6 दिन पहले आ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *