बिलासपुर,09 जून 2024। भाजपा नेता नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. इस भव्य समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों सहित 9,000 से अधिक लोग शामिल होंगे. इस बीच मंत्री पद को लेकर सांसदों को कॉल जा रहा है। अब तक NDA के 47 सांसदों को पीएमओ से कॉल आ चूका है। वहीँ अभी बड़ी खबर सामने आ रही है. बिलासपुर सांसद तोखन साहू को भी मोदी कैबिनेट में मंत्री का दर्जा मिल सकता है। तोखन साहू को PMO से कॉल आने की बात कही जा रही है। बता दें कि मालूम हो कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा के सांसद जीते हैं, जिनमें कई दिग्गज पूर्व सांसद रह चुके हैं। साहू ने इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पटखनी दी है। सांसद तोखन साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
तोखन साहू को मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह ! PMO से आया कॉल
Tokhan Sahu will get a place in Modi cabinet! Call came from PMO