बिलासपुर/दिनॉक 08-09.01.2024 की रात्रि अविनाश सोनी के बेलतरा स्थित पान मसाले की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा गल्ला में रखा करीब 800 रूपये व 40,000 रूपये मूल्य का सामान चोरी कर ले गया। एक अन्य प्रकरण में दिनाँक 08ध्04ध्2024 की रात्रि संतोष कुमार सूर्यवंशी निवासी बेलतरा अपने परिवार सहित अपने घर में सो रहे थे, इस दौरान आलमारी को ठोकने पीटने की आवाज सुनकर उठकर देख्याने पर 03 व्यक्ति राड, डंडा, पेचकश रखे हुये थे तथा आलमारी तोड़ रहे थे। संतोष कुमार सूर्यवंशी पर चोरों ने राड व डंडा से उसके सिर पर वार कर भाग गये तथा कमरे को बाहर से बंद कर दिये। उक्त रिपोर्टों पर अपराध दर्ज कर विवेचना हेतु थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों की सघन तलाश की जा रही थी। विवेचना में दिनाँक घटना को ग्राम सिरकी निवासी सोनू नेताम, हरदीबाजार निवासी विक्की नायक तथा अंधियारीपारा निवासी गोपाल गंधर्व को बेलतरा में संदिग्ध हालत में दिखाई देने की जानकारी मिली। इस पर घेराबंदी कर लक्ष्मण उर्फ विक्की नायक पिता नकुल नायक उम्र 24 वर्ष निवासी मलगाँव हरदीबाजार थाना दीपका जिला कोरबा (छ.ग.) को हिरासत में लेकर पुछताछ पर दोनों स्थानों में चोरी करना स्वीकार करना तथा चोरी गई मशरूका का बंटवारा में मिले पैसे को खर्च करना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले के फरार अन्य 02 आरोपियों की पतातलाश जारी है।
थाना रतनपुर की इस कार्यवाही में प्र.आर. बलदेव सिंह, गजेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश यादव, आर. नंदकुमार यादव, महेन्द्र रजवाड़े का विशेष योगदान रहा।
बेलतरा में हुई चोरी के आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ratanpur police arrested the accused of theft in Beltara