उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में स्मृति ईरानी अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से पीछे चल रही है. स्मृति ईरानी इस बीच से तीसरी बार चुनाव लड़ रही है. इससे पिछले वाले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी को हराया था. इसके बाद, 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने अमेठी फतह की जिम्मेदारी गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल को दी, जो 11 बजे तक के रुझानों में लगभग 23 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
माधवी लता/असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद लोकसभा सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी की माधवी लता शुरुआती रुझानों में पीछे चल रही है. माधवी लता हमेशा हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहती है, जिसकी वजह से बीजेपी ने यहां से पहली बार किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दिया था. हैदराबाद सीट पर 1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है. अब लगता है कि लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से असदुद्दीन ओवैसी बाजी मार सकते हैं.
राज बब्बर/अजय सिंह
हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट पर 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस के राज बब्बर अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं, जिन्होंने 2019 के चुनाव में कांग्रेस के अजय सिंह को पराजित किया था. हालांकि, आज वो शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के राज बब्बर से पीछे चल रहे हैं.
कन्हैया कुमार/मनोज तिवारी
राजधानी की उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट एक हाई प्रोफाइल सीट है. यहां के शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी से मनोज तिवारी अपने प्रतिद्वंदी से लगभग 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से इंडिया गठबंधन ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर भरोसा जताया था.
मेनका गांधी
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अहम सीट मानी जा रही सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी शुरुआती रुझानों में काफी पीछे चल रही हैं. शुरुआती काउंटिंग के अनुसार, मेनका गांधी इडिया गठबंधन के उम्मीदवार रामभुआल निषाद से करीब 6000 हजार वोटों से पीछे चले ही हैं.
पवन सिंह
बिहार की काराकाट सीट में शुरुआती रुझानों काफी चौंकाने वाले आ रहे हैं. इस सीट से एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय मैदान में उतरे भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को पछाड़ते हुए, सीपीआई के राजा राम सिंह लगभग 5 हजार वोटों के साथ लीड कर रहे हैं.
पप्पू यादव
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से दिग्गज पप्पू यादव अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं. जेडीयू के संतोष कुमार इस सीट से 1700 से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए है.
मेहबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की हॉट अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती एक लाख से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहीं हैं. इस सीट से मियां अल्ताफ अहमद लीड कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह
बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर उठा-पटक जारी है. रुझानों में पिछड़ने के बाद एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बढ़त बना ली है. वे सीपीआई प्रत्याशी अवधेश कुमार राय से 10 हजार वोटों से आगे हो गए हैं.