अपने ही कोयला लोड ट्रेलर वाहन के पहियों में दबकर चालक की मौत,

Driver dies after being crushed under the wheels of his own coal loaded trailer vehicle, police reached the spot

कोरबा, 1 जून 2024 – जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जवाली में एक कोयला लोड ट्रेलर पलट गई जिसकी चपेट में ट्रेलर का चालक आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कोयला लोड ट्रेलर दीपका से बिलासपुर की जाने निकली थी,बीती रात चालक जवाली गांव के खोलार नाले पुल के पास ट्रेलर सड़क किनारे लगाकर सो गया, सुबह उठने के बाद ट्रेलर को स्टार्ट कर आगे बढ़ने लगा इस दौरान ट्रेलर पीछे लुढ़कने लगी,चालक ने ब्रेक लगाना चाहा पर ट्रेलर अनियंत्रित हो गई।

चालक स्वयं को बचाने के फेर में ट्रेलर से कूदा और ठीक उसी वक्त ट्रेलर भी पलट गई जिससे चालक ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया।इस दुखद हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रेलर चालक का नाम कुंदन कुमार निवासी बिहार प्रदेश बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर बांकी मोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।