भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल ने जितेंद्र साहू को बनाया प्रदेश सचिव ,गणेश साहू को सौंपी जिलाध्यक्ष का जिम्मेदारी

Bharatiya Janata Mazdoor Trade Union Council appointed Jitendra Sahu as State Secretary and handed over the responsibility of District President to Ganesh Sahu

रायपुर – भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल BJMTUS के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने जितेंद्र साहू को प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है। वही गणेश साहू को कोरबा जिले का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों की नियुक्ति को लेकर उनके सहयोगियों ने हर्ष व्याप्त है।भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल का मुख्य उद्देश्य मजदूर हित के लिए कार्य करना है।

नव नियुक्त प्रदेश सचिव जितेंद्र साहू ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उन जिम्मेदारियां को पूरे ईमानदारी से निर्वहन करते हुए संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने कटिबद्ध रहूंगा। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल द्वारा मजदूर हित के लिए उनके अधिकारों के लिए सतत प्रयासरत रहूंगा।

जिलाअध्यक्ष गणेश साहू ने भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि यूनियन के रीति – नीति एवं उद्देश्यों एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दी जाने वाली सभी जिम्मेदारियां को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। जिले में कार्यरत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों के मूलभूत सुविधाओं एवं उनके अधिकारों को दिलाने सतत प्रयास किया जाएगा।