डिज्नीलैंड मेला में तीन लोगों की मौत पर सांसद ने जताई गहरी संवेदना

MP expressed deep condolences on the death of three people in Disneyland fair

कोरबा जिला बुधवारी मेला ग्राउंड में संचालित डिज्नीलैंड मेला में फूड पाइजनिंग की आशंका के शिकार तीन लोगों की मौत की खबर ने दुखित कर दिया है !
कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने हॉस्पिटल प्रबंधन से मौत की जानकारी ली व सांसद ने घटना पर दुख जताते हुए गहरी संवेदना ब्यक्त की है व जिला प्रशासन व हॉस्पिटल प्रबंधन से मृतको को सहयोग व अन्य संभावित प्रभावित लोगों को उचित इलाज का ध्यान रखने को कहा है !
बताया गया है कि घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी स्थित डिज्नीलैंड मेले की है. मृतकों की पहचान 12 वर्षीय सोहेल खान, 28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे और 21 वर्षीय समीर खान के रूप में हुई है. तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले की रूप में की गई है !