डिज्नीलैंड मेले में 3 व्यापारियों की मौत:अंडा-चिकन खाकर साए थे, सुबह पेट दर्द और उल्टी दस्त, रास्ते में तोड़ा दम

3 traders died in Disneyland fair: They were drunk after eating eggs and chicken, had stomach ache and vomiting and diarrhea in the morning, died on the way

कोरबा, 25 मई । कोरबा जिले में फूड पाइजनिंग से 3 की मौत का मामला सामने आया है, जिसमे मृतक डिज्नी लैंड मेले में कार्यरत थे उत्तर प्रदेश से आए 3 व्यापारियों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों व्यापारी डिज्नीलैंड मेले में शॉप खोले हुए थे। रात में खाना खाने के बाद तीनों लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। फूड प्वॉइजनिंग की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है।


रात करीब तीन बजे व्यापारियों की बिगड़ी थी हालत।

पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर दो व्यवसाई को लाया गया था मेडिकल कॉलेज अस्पताल

इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम

तीसरे व्यवसाई की मेला में ही हो गई थी मौत

तीनों ने एक साथ बैठकर खाया था चिकन और अंडा की सब्जी

मृतकों में कपड़ा व्यवसाई अनिल पांडे, सोहेल खान व समीर

एमपी और यूपी के रहने वाले हैं तीनों मृतक

शव को मार्चयरी किया गया शिफ्ट