गर्मी के बीच प्री-माॅनसून ने दी दस्तक, अगले 3 दिन इन राज्यों में बारिश की चेतवानी

नई दिल्ली। जहां एक तरफ से बिहार, यूपी, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में अधिकतम तापमान 45 के पार जा पंहुचा है, वहीं केरल के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होनी शुरू हो गई है।

दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार (delhi Weather) तक पूरे उत्तर भारत इस समय प्रचंड और भयंकर गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा हुआ है। लोग चिलचिलाती तेज धूप को देखने के बाद घर से जल्दी बाहर नहीं निकल रहे हैं। कई राज्यों में लू के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर दिया है।

दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से आ रहा है और दक्षिण बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है। लेकिन मानसूनी बारिश के आगमन से पहले, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में पहले से ही काफी तीव्र वर्षा गतिविधि का अनुमान लगाया जा रहा है। पूर्वानुमानों से जो जानकारी सामने आ रही है उससे लगता है कि बारिश का फिलहाल थमने का कोई इरादा नहीं है।

IMD के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण वर्तमान में दक्षिण आंतरिक तमिलनाडु पर बना हुआ है, जबकि एक ट्रफ रेखा पश्चिम विदर्भ और दक्षिण तमिलनाडु के बीच फैली हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 मई के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इन राज्यों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 20 मई से केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। यह 22 मई तक जारी रहेगी। निकोबार द्वीप और सिक्किम में भी 20 मई से 23 मई तक मौसम का ऐसा ही हाल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मेघालय और असम में भी 20 मई को भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

इन राज्यों में भीषण गर्मी की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मई से 23 मई तक दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में भीषण गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में 22 मई और 23 मई को भयंकर गर्मी लोगों का जीना मुश्किल कर सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 मई को भीषण गर्मी लोगों के पसीने निकालने का काम करेगी। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 मई से 21 मई तक भीषण गर्मी दर्ज की जा सकती है।