कवर्धा हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 18, 4 घायल, गृहमंत्री सारे कार्यक्रम छोड़ रवाना हुए घटनास्थल

The death toll in Kawardha accident reached 18, 4 injured, Home Minister left all the programs and went to the spot

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप पलटने से अब तक 18 बैगा आदिवासी ग्रामीणों की मौत हो गई। हादसे में 4 घायलों की सूचना है। ये सभी जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में जाकर पलट गया। वाहन में तकरीबन 35 से 40 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Chhattisgarh Road Accident सीएम साय ने X पर लिखा, कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

यह पूरा मामला कवर्धा का कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है। बताया जा रहा कि सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। लौटते समय पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया। इस भीषण सड़क हादसे में मौके  पर ही 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। ये सभी बैगा आदिवासी हैं।

मीटिंग कैंसिल कर कवर्धा रवाना हुए गृहमंत्री

हादसे की सूचना मिलते ही गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा रवाना हो गए। उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।

स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल

Chhattisgarh Road Accident: बता दें कि इससे पहले दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र में भी 9 अप्रैल को भीषण सड़क हादसा हुआ था। कुम्हारी थाना क्षेत्र केडिया कंपनी से कर्मचारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में पलट गई थी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी (Road Accident) जबकि 17 लोग घायल हुए थे।