दहेज में कार नहीं मिलने पर पत्नी को किया प्रताड़ित, पति समेत तीन के खिलाफ जुर्म दर्ज

Wife was harassed for not getting a car in dowry, crime registered against husband and three others

कोरबा, 18 मई। विवाह के बाद पांच लाख नगद व कार नहीं देने पर पति, सास समेत तीन लोगों के विरूद्ध प्रताड़ित किए जाने का आरोप विवाहिता ने लगाया है। मामले को पुलिस ने विवेचना में लिया है। पोड़ी बहार निवासी विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह चार दिसंबर 2022 को सामाजिक रीति रिवाज से बुधवारी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था।

शादी के कुछ दिनों के बाद दहेज के नाम पर सास, पति व देवर द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने आरोप लगाया कि सास उसे लगातार परेशान करने थी और जब इसकी जानकारी पति को दी, तब पति भी अपनी मां का पक्ष लेते हुए उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करता।

साथ ही शादी के दौरान दहेज में पांच लाख रुपए या फिर कार नहीं देने की बात कहते हुए प्रताडित करते। बार- बार की प्रताड़ना से त्रस्त होकर आखिरकार वह घर छोड़ कर मायके आ गई। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास व देवर पर केस दर्ज कर लिया है।