पीड़ित को धमकाना महिला प्रधान आरक्षक को पड़ गया भारी, SP ने महिला हेड कांस्टेबल सहित एक आरक्षक को किया सस्पेंड

Threatening the victim proved costly for the female head constable, SP suspended the female head constable along with another constable

दुर्ग 17 मई 2024। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एक बार फिर कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही करने वाली महिला हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। वहीं जामुल थाने के दो सिपाहियों को अपने सीनियर से दुर्व्यवहार करने के प्रकरण पर एक्शन लेते हुए एसपी ने लाइन भेज दिया है। आपको बता दे कि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के सख्त तेवर और लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एक्शन से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक निलंबन की पहली कार्रवाई महिला थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल कोमलता सोनी पर की गयी है। बताया जा रहा है कि महिला प्रधान आरक्षक कोमलता सोनी ने भिलाई में रहने वाले प्रार्थी राहुल पांडेय को 14 मई को फोन के माध्यम से उसकी पत्नी रूचिका दुबे के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद मामले में धमकी दी थी। मानव अधिकार आयोग की ओर से आवेदक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का भय दिखाकर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए संदिग्ध कदाचरण प्रदर्शित किया था।

जिसकी शिकायत के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने महिला प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं दूसरा मामला नंदनी नगर थाने में पदस्थ आरक्षक कमल नारायण परघनिया से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि 14 मई को थाना नंदनी नगर के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान थाने में वरिष्ठ कार्यालय से मिले सामान्य लंबित शिकायतों को प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था। लेकिन आरक्षक ने तय समयावधि में लंबित शिकायत और निराकृत शिकायत की जानकारी प्रस्तुत नहीं की।

साथ ही आरक्षक ने लंबित शिकायतों की नस्ती का संधारण और रख-रखाव भी नहीं किया। जिससे कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही के इस मामले में एसपी ने आरक्षक कमल नारायण को भी सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही जामुल थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश सिंह और आरक्षक चंद्र भूषण सिंह को भी एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रह है कि आरक्षकों ने अपने सीनियर पुलिस कर्मी से दुर्व्यवहार किया था। जिसके चलते उन्हें लाइन भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *