ट्रायंगल लव स्टोरी में पति की हत्या : आशिक के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या, वारदात के बाद से आशिक और उसका दोस्त फरार

Husband murdered in love triangle story: Husband murdered in collusion with lover, lover and his friend absconding after the incident

एमसीबी 17 मई 2024। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा ली है। पुलिस की जांच में पत्नी ने ही अपने आशिक और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगा दिया था। जांच में हुए इस खुलासे के बाद पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी महिला का आशिक और उसका साथी फरार है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही एमसीबी जिला के चनवारीडांड इलाके के रईस खान नामक युवक की लहूलुहान लाश मिली थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने इस हत्या की तफ्तीश शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतक लोकल मीडिया में पत्रकार था। लिहाजा इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए एसपी चंद्रमोहन के निर्देश पर डाॅग फारेंसिक की टीम के साथ ही डाॅग स्कवाॅड की टीम को घटनास्थल पर बुलवाया गया था। पुलिस की जांच में पुलिस ने पाया कि घटनास्थल से कुछ ही दूर पर मृतक का घर स्थित है। पुलिस ने जब घर पर जांच की तो घर में भी खून के छींटे मिले।

इसके बाद पुलिस को मृतक रईस की पत्नी पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया गया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किये जाने पर सफीना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सफीना ने बताया कि उसका आरजू खान के साथ अफेयर था। घटना की रात आरजू खान अपने साथी खुशी खान के साथ रात 2 बजे घर आए थे। उसने सफीना को फोन किया, आशिक के घर आने पर सफीना ने ही घर का दरवाजा खोला था। इसके बाद दोनों घर के अंदर घुसे और घर में सो रहे रईस पर जानलेवा हमला कर दिया।