RI घूस लेते पकड़ाया: 1 लाख रुपया घूस लेते राजस्व निरीक्षक को ACB ने पकड़ा, जमीन के मामले में ले रहा था रिश्वत

ri caught taking bribe: ACB caught revenue inspector taking bribe of 1 lakh rupees, was taking bribe in land case

बिलासपुर 17 मई 2024। कोंडागांव में कार्यपालन अभियंता पर दबिश के साथ ही ACB ने अब RI पर भी शिकंजा कसा है। जेसीबी की टीम ने बिलासपुर राजस्व विभाग में पदस्थ रेवेन्यू इंस्पेक्टर संतोष देवांगन को घूस लेते गिरफ्तार किया है। RI ko एक लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल जमीन के काम को काफी दिनों तक RI अटकाया हुआ था, काम नहीं करने पर राजस्व निरीक्षक से प्रार्थी ने जब संपर्क किया तो, उसने 1 लाख रिश्वत की मांग कर ली।इसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। ACB ने पूरे मामले की जांच की और फिर शिकायत सही पाया

आज एसीबी के अधिकारी सफेद लिबास में तहसील कार्यालय पहुंचे थे, जहां जैसे ही RI ने 1 लाख रिश्वत लिया वैसे ही सफेद लिबास में मौजूद ACB भी के अधिकारियों ने राजस्व इंस्पेक्टर को पकड़ लिया। RI से पूछताछ चल रही है।