10वी की परीक्षा में फेल होने से एक और छात्रा ने की आत्महत्या

Another student committed suicide after failing in 10th class exam

दुर्ग, 17 मई 2024। छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद से एक और विद्यार्थी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। दुर्ग जिले में दसवी की परीक्षा में फेल होने से छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है, जिसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच के में जुट गई है।

दुर्ग के उरला आईएचएसडीपी आवास में रहने वाली कक्षा 10 वीं की छात्रा धनेश्वरी खरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धनेश्वरी सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा थी, बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद से ही धनेश्वरी उदास थी, क्योंकि अंग्रेजी विषय में वो फेल हो गई थी, उसके माता-पिता दोनों मजदूरी करते है, घर में छात्रा अकेली थी। लेकिन जब उसका भाई घर पहुंचा तो उसने देखा कि धनेश्वरी की लाश पंखे से लटकी हुई है। जिसके बाद उसने उसने तुरंत आस पास पड़ोस के लोगों के साथ पुलिस को सूचना दी, फिलहाल किसी प्रकार का कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। लेकिन पुलिस को दिए गए बयान में परिजन और आस पड़ोस को लोगों ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में फेल होने के बाद से ही वह हैरान परेशान और उदास थी। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और छात्रा के शव को नीचे उतार मर्ग कायम कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।