1.80 करोड़ रूपये का एल्युमिनियम पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 15 मई 2024। कोरबा पुलिस ने करोड़ों रूपये की एल्युमिनियम सील पट्टी को दिल्ली में खपाने का प्रयास कर रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कोरबा के बालकों संयंत्र से दो ट्रको में एल्युमिनियम सील पट्टी गुजरात के लिए रवाना किया गया था। लेकिन ट्रक के चालकों की नीयत बीच रास्ते में भी बिगड़ गयी और वे गाड़ी को गुजरात की जगह दिल्ली लेकर पहुंच गये थे। मामले में अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 1.80 करोड़ रूपये का एल्युमिनियम सील पट्टी बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

जानकारी के ये पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 मई 2024 को ट्रक क्रमांक जीजे 12 बी एक्स 9094 और जीजे 17 एक्स एक्स 0542 में बालको से एल्युमिनियम शीलपट्टियों को सिलवासा गुजरात के लिए रवाना किया गया था। दोनोें ट्रक में लोड एल्युमिनियम सील पट्टी की कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रूपये थी। बताया जा रहा है कि ट्रक के चालक तय समय पर अपने गंतव्य स्थान गुजरात नही पहुंचे। जिससे करोड़ों रूपये के एल्युमिनियम को दूसरे स्थान पर खपाये जाने का संदेह होने पर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गयी थी। मामला सामने आने के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गयी।

पुलिस को जांच में पता चला कि बीच रास्ते से ही गायब हुआ ट्रक में लदा माल दिल्ली खपाने के लिए ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिह के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों की धरपकड़ के लिए दिल्ली पहुंचे। जहां दोनों ट्रक से एल्युमिनियम को दूसरे ट्रक में पल्टी कर खपाने के लिए ले जाया गया था। पुलिस ने इस मामले में 1.80 करोड़ की एल्युमिनियम शील पट्टी को बरामद करने के साथ ही इस मामले में लिप्त ट्रको को जब्त किया गया है। वहीं पुलिस ने अमानत में खयानत करने वाला आरोपी हरियाणा निवासी नासीर पिता रफीक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जायेगी।