चलती कार में लगी आग, शिक्षक की मौत लोगों की आंखो के सामने जिंदा जल गया शिक्षक

A moving car caught fire and the teacher died. He was burnt alive in front of people's eyes.

कोरबा 13 मई /कोरबा में चलती कार में अचानक आग लग जाने से उस पर सवार शिक्षक की जिंदा जलकर मौत हो गयी।मृतक शिक्षक रायगढ़ जिला में पदस्थ था। रविवार को वह पसरखेज की तरफ से छाल की तरफ रवाना हुआ था, तभी ये हादसा घटित हो गया। कार में एकाएक भीषण आग फैलने से शिक्षक की उसी में फंसकर मौत हो गयी।

यह घटना करतला थाना क्षेत्र का है,जगतराम बेहरा का इस दुर्घटना मैं मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिला में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ जगतराम रविवार को अपनी कार से छाल की तरफ जाने के लिए रवाना हुए थे। करतला पुलिस के मुताबिक पसरखेज से कुछ दूर आगे लुदुखेत चचिया के पास अचानक शिक्षक के चलती कार में आग लग गयी। शिक्षक जगतराम कुछ समझ पाता, इस बीच आग भीषण हो गया।
कार का सेंटर लाॅक बंद हो जाने के कारण शिक्षक अंदर ही फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी कार से बाहर नही निकल पाने के कारण शिक्षक की जिंदा जलकर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि इस घटना को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गयी। कार में आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय ग्रामीण चाहकर भी कार के अंदर फंसे शिक्षक को बचा नही सके। आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। करतला पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।