कांग्रेस के पूर्व विधायक हुए हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी

Former Congress MLA becomes victim of accident, high speed car goes out of control and collides with a tree

कोरबा 13 मई/कोरबा के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये।  वो अपनी कार में कोरबा से पाली की तरफ जा रहे थे। तभी सड़क पर अचानक मवेशी का सड़क पर आने के कारण उसे बचाने के चक्कर में चालक का कार पर से नियंत्रण हट गया और तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में चालक और पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा को चोटे आई है। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

सड़क दुर्घटना कटघोरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तानाखार के पूर्व कांग्रेस विधायक मोहितराम केरकेट्टा अपनी कार में कोरबा से कटघोरा होते हुए पाली अपने निवास जा रहे थे। इसी दौरान कटघोरा के लखनपुर बाईपास मार्ग पर तेज रफ्तार कार के सामने अचानक मवेशी आ गये।

हादसा इतना भयंकर था कि कार के सामने का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार के चालक और पूर्व विधायक को भी चोटे आई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल पूर्व विधायक और चालक को कार से बाहर निकाला गया। फिलहाल इस हादसे के बाद पूर्व विधायक ने खुद की सलामती की जानकारी दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना काफी भयंकर था, यदि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट जाती तो हादसा और भयंकर हो सकता था।