छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया 10वीं में सिमर, 12वीं में महक ने किया टॉप

Once again girls have raised their flag in Chhattisgarh, Simar topped in 10th and Mehak topped in 12th

CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024 Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के करीब छह लाख बच्चों का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट चेक करने का लिंक cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.nic.in वेबसाइटों पर एक्टिव कर दिया गया. रिजल्ट डिजीलॉकर पर भी अपलोड किया गया है। यहां से छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024 Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल भी 10वीं और 12वीं में बेटियां ही बाजी मारी है. पिछले साल भी छात्राओं का का पासिंग पर्सेंटेज लड़कों से ज्यादा था. 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 83.64% और लड़कों का 75.36% रहा था.

बोर्ड रिजल्ट माशिमं की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट डिजीलॉकर पर भी अपलोड किया जाएगा. जहां से प्रोविजनल