शादी का झांसा देकर साल भर से युक्ति के साथ करता रहा बलात्कार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

He kept raping Yukti for a year on the pretext of marriage, the accused was arrested by the police

सरगुजा 28 अप्रैल/सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 25/04/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया का जानपहचान सोशल मीडिया के माध्यम से रघुनाथनगर बलरामपुर निवासी सूर्यदीप रवि से हुआ था, जानपहचान पश्चात आरोपी एवं प्रार्थिया के मध्य बातचीत होता रहता था एवं इसी बीच आरोपी सूर्यदीप रवि प्रार्थिया कों अपने प्रेम जाल मे फसाकर घटना दिनांक 16/02/23 कों प्रार्थिया कों शादी का झांसा देकर गले मे मंगलसूत्र पहनाकर घटना दिनांक से लगातार 2 दिनों तक जबरन दुष्कर्म किया गया हैं, घटना दिनांक के पश्चात भी आरोपी द्वारा लगातार प्रार्थिया कों शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया हैं, और अब आरोपी सूर्यदीप रवि प्रार्थिया से शादी करने से इंकार कर रहा हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 137/24 धारा 376 (2) (एन) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।