Raigarh Accident : लारीपानी केनापारा घाट मोड़ के पास अज्ञात वाहन में मोटरसाइकिल को लिया चपेट में, एक की मौत दो घायल

raigarh accident: An unknown vehicle hit a motorcycle near Laripani Kenapara Ghat turn, one dead and two injured

रायगढ़, 28 अप्रैल । रायगढ़ लैलूंगा थाना क्षेत्र में तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हो गया सड़क हादसा लारीपानी केनापारा घाट मोड़ के पास अज्ञात वाहन में मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य 2 बुरी तरह से जख्मी हैं जिसमे एक युवक का हाथ कट गया है। जानकारी अनुसार मृतक छोटू व घायल बनमाली , आनद अपने को मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 ए आर 3010 में सवार होकर निजी काम करके वापस अपने घर कोटरीमाल जा रहे थे।

इस दरम्यान लैलूंगा की तरफ से आ रही भारी वाहन के चालक ने लापरवाही पुर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों कोसुबह 6: 30 बजे के आसपास अपनी चपेट मे ले लिया है। दुर्घटनाकारी वाहन मोटरसाइकिल को ठोंकर मारकर मौके से फरार हो गया।वहीं लारीपानी केनापारा के पास घटित हादसे से 1 की मौत तथा 2 अन्य को डायल 112 से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल एक युवक का हाथ भी कटने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है ।