दान करने से पहले जान लें नियम,इन चीजों का दान बना सकता है आपको कंगाल,

Know the rules before donating, donating these things can make you poor

Daan Niyam: दान देने से व्यक्ति के पुण्यकर्म में वृद्धि होती है. लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनका दान करने से बचना चाहिए. इन चीजों का दान आपको कंगाल बना सकता है.

हिंदू धर्म में दान देने की परंपरा पौराणिक काल से ही चली आ रही है. शास्त्रों में दान के महत्व को लेकर कहा गया है कि व्यक्ति को अपने सामर्थ्यनुसार और मेहनत की कमाई का दसवां हिस्सा जरूर दान करना चाहिए. दान करने से व्यक्ति के बुरे कर्मों का नाश होता है और पुण्यकर्म में वृद्धि होती है. इतना ही नहीं दान करने से पिछले जन्म के पाप भी धुल जाते हैं.  इसलिए हमेशा ब्राह्मण, गरीब और जरूरतमंदों लोगों को दान करें.

लेकिन दान देने से पहले इससे संबंधित नियमों को जरूर जान लें. शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे दान देना शुभ नहीं होता है. इन चीजों का दान करने से आप कंगाल भी हो सकते हैं. इसलिए जान लें किन चीजों का दान ना करें और क्या है दान के नियम.

इन चीजों का दान माना जाता है अशुभ

  • झाड़ू का दान- हिंदू धर्म में झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक कहा जाता है. मान्यता है कि झाड़ू का दान करने से घर पर आर्थिक तंगी छा जाती है. इसलिए भूलकर भी झाड़ू का दान न करें. इससे मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट हो जाएंगी.
  • बर्तन का दान- शुभ व पवित्र धातु जैसे कि पीपल, चांदी, तांबा आदि बर्तनों का दान शुभ होता है. लेकिन किसी को भी प्लास्टिक, स्टील एलुमिनियम और कांच जैसे बर्तनों का भूलकर भी दान न करें. इससे नौकरी-व्यापार में मंदी छा जाती है.
  • भोजन का दान-  गरीब और भूखे लोगों में भोजन का दान करना सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन किसी को भी बासी और जूठा भोजन दान नहीं करें. इससे घर पर दरिद्रा छा जाती है और परिवार के लोग हमेशा बीमार रहते हैं.
  • तेल का दान- तिल और सरसों के तेल का दान उत्तम माना जाता है. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. लेकिन इस्तेमाल किए हुए तेल का दान कभी नहीं करना चाहिए. इससे शनिदेव आपसे नाराज हो सकते हैं.

दान देते समय इन नियमों का करें पालन

  • हमेशा जरूरतमंदों को ही दान देना चाहिए. तभी इससे पुण्य प्राप्त होता है.
  • निस्वार्थ भाव से करें दान. दुखी या द्वेश भाव से किया गया दान व्यर्थ चला जाता है.
  • अर्जित कमाई का दसवां हिस्सा करना चाहिए दान. इससे परिवार में बनी रहती है बरकत.
  • श्रद्धाभाव से हाथ में देकर ही करें दान. जमीन पर रखकर या फेंककर कभी भी किसी को दान न दें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि India Today live.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.