एक्सीडेंटल फायर में DRG जवान की मौत, एक जवान की हालत गंभीर

DRG jawan dies in accidental fire, another jawan in critical condition

दंतेवाड़ा 25 अप्रैल 2024। दंतेवाड़ा-नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने  (accidental firing) से डीआरजी दंतेवाड़ा के 1 जवान की मौत हो गयी, जबकि 1 जवान घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के, थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 24/04/2024 को दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर  के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी।

इसी दौरान नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान रात लगभग 1100  बजें दुर्घटनावश गोली चलने (accidental firing) से डीआरजी दंतेवाड़ा  के  आरक्षक जोगराज कर्मा व आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए ।

रेस्क्यू के दौरान एक घायल आरक्षक जोगराज कर्मा की  अत्याधिक रक्त स्त्राव हो जाने से मृत्यु हो गई एवं घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज हेतु एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *