कोरबा । सरस्वती शिक्षा संस्थान की ओर से छत्तीसगढ़ स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस को धरती की सुरक्षा को लेकर जन जागरण किया गया।
प्रांतीय प्रचार प्रमुख संस्कार श्रीवास्तव ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिरों में बच्चों को प्रतिदिन सुबह उठने के बाद कराग्रे वसते लक्ष्मी मंत्र करने की सलाह दी जाती है इस मंत्र के बाद धरती पर पैर रखने से पहले धरती का चरण वंदन किया जाता है। ऐसी हमारे सनातनी परंपरा रही है। इस अवसर पर कहा गया कि आज से हजारों लाखों साल पहले प्रकृति ने मनुष्य को पृथ्वी का जो वरदान दिया था । उसको उसी मूल स्वरूप में संसाधनों की परिपूर्णता के साथ सुरक्षित रखने की जरूरत है ।हम सभी को आने वाली पीढियां के लिए धरती को अनुकूल बनाकर रखना होगा। जल जंगल ईंधन संसाधन पेट्रोल वायु मिट्टी के संरक्षण के लिए अपनी आदत संकल्प निर्मित करना होगा।