शिव सैनिकों ने 301 मीटर लंबी चुनरी 11 किलोमीटर पदयात्रा कर मां सर्वमंगला को अर्पित की

कोरबा/जिले के समस्त नागरिकों की सुख समृद्धि एवं जिले के विकास की कामना को लेकर विगत 12 वर्षों से लगातार चुनरी यात्रा के माध्यम से मानसर मंगल को मनोकामना चुनरी अर्पित की जाती रही है इसी कड़ी में इस वर्ष भी 301 मीटर लंबी चुनरी मां सर्वमंगला को अर्पित की गई।


चुनरी यात्रा का आरंभ प्रदेश उपाध्यक्ष शिवसेना रवि मैजरवार एवं समाजसेवी मनीष अग्रवाल संभागीय प्रमुख रमेश श्रीवास जिला प्रमुख रामकुमार साहू द्वारा माता की आरती एवं चुनरी की पूजा कर आरंभ किया गया। इस चुनरी यात्रा में जिले के वरिष्ठ शिव सैनिक शेर बहादुर , दयाशंकर सिंह, विनय भारिया, सनत भारिया, कार्तिक साहू,  सुरेश श्रीवास, तारण,राधे विश्वकर्मा, प्रशांत निमजा, राजा केसरवानी, अनीता, रानू सोनी, राजकुमारी, दिलीप यादव सहित 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने 11 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर मां सर्वमंगला को यह चुनरी अर्पित की।

उत्सव की कुछ झलकियां

4 वर्षीय बालक अंश दूबे 7 किलोमीटर लम्बी यात्रा किया।

कोहड़िया में वार्ड वासियों द्वारा चुनरी का भव्य स्वागत किया गया एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

जिला ड्राइवर संगठन द्वारा सीएसईबी चौक कोरबा में स्वागत किया गया।

जिला सेन समाज की महिलाओं द्वारा सर्वमंगला मंदिर मार्ग पर चुनरी की आरती कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया