जशपुर 7 अप्रैल 2024। जशपुर जिला जेल में बंद एक कैदी ने पेड़ से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कैदी को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
जशपुर जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन कैदी ने जेल परिसर में मौजूद पेड़ से छलांग लगा दी। जिसके बाद कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कैदी को लहुलुहान हालत में जेल प्रशासन की टीम ने जशपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। अंबिकापुर अस्पताल के डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी वह जेल प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गये और सड़क पर चक्काजाम कर जेल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझाकर सड़क जाम को खुलवाया। बताया जा रहा है कि मृतक कैदी शराब मामले में जेल में बंद था और शराब नहीं मिलने के कारण वह इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि खुदकुशी की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच के बाद ही खुदकुशी का कारण स्पष्ट हो पायेगा।