नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (Bsnl Plan) के प्लान को ग्राहकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। बीएसएनएल कंपनी के पास आपको हर बजट वाले रिचार्ज प्लान्स देखने को मिल जायेंगे। जहां भी बीएसएनएल का नेटवर्क मिलता है, वहां के लोग सबसे ज्यादा बीएसएनएल का नंबर ही इस्तेमाल करते हैं।
बीएसएनएल (Bsnl Best Plan) के प्लान्स सस्ते होने के साथ ही काफी दमदार बेनिफिट्स के साथ भी आते हैं। बीएसएनएल कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए इस समय नए – नए फीचर्स वाले प्लान्स लेकर आ रही है। आज हम यहां आपको बीएसएनएल के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें जिसमें कम बजट में ढेरों बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 107 रुपये है। प्लान में 35 दिन की वैधता मिल रही है। इस प्लान में आपको 35 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में आपको बातचीत करने के लिए 200 मिनट मिल रहे हैं। बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 3GB free data भी दिया जा रहा है। अपने स्मार्टफोन में इस रिचार्ज कराने के बाद आप इंटरनेट का लुत्फ भी उठा सकेंगे।
बीएसएनएल का 153 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का ये प्लान 26 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को बातचीत करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 1GB/day रोजाना दिया जा रहा है। प्लान में हर दिन 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं। बीएसएनएल का ये उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है, जिन्हें कम बजट में एक बढ़िया प्लान है।
BSNL के पैसा वसूल प्लान्स! मात्र 197 रुपये में 70 दिन की वैधता वाला धांसू प्लान
बीएसएनएल का 197 रुपये वाला प्लान
इस रिचार्ज प्लान प्लान बीएसएनएल यूजर्स को 70 दिन की वैधता मिलती है। बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही अनलिमिटेड डाटा की सुविधा भी दी जाएगी। यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। यह खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड दी जाएगी। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। इन सभी बेनिफिट्स का लाभ आप केवल 15 दिन तक ही उठा सकते हैं। इस कीमत में यह प्लान काफी अच्छा साबित हो सकता है।