बिलासपुर, 31 मार्च । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। एवं लोगो को अवैध कारोबार करने वालो की सूचना पुलिस को देने पुलिस अधीक्षक द्वारा बतया गया था। आज दिनाँक 31.03.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सोनबंधा का भगवान दास जांगडे अपने घर के बाडी में में शराब बिकी हेतु रखा है जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम सोनबंधा पहुंचकर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये, और उक्त व्यक्ति के कब्जे से 02 नीले रंग के 100-100 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ट्रम में भरी हुई करीबन 75-75 लीटर हाथ भठी का बना हुआ महुआ शराब कुल 150 लीटर महुआ शराब किमती 15000 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
गिरफ्तार आरोपी – भगवान दास जांगडे पिता लुडू दास उम्र 40 वर्ष निवासी सोनबंधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ0ग0।
कार्यवाही में उनि पिल्लु राम मंडावी, उप निरीक्षक इन्र् नाथ नायक आरक्षक – आशीष वस्त्रकार, आकाश निषाद, प्रकाश ठाकुर , राजेश डाहिरे, मोहन कोर्राम सुनील सूर्यवंशी, राकेश भारद्वाज, संदीप कश्यप, नागेन्द्र कश्यप, विभा सिंह, का विशेष योगदान रहा।