दरवाजे से जुड़े इन नियमो को करे फॉलो बनी रहेगी सुख-शांति, लोग घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर में स्टाइलिश दरवाजे लगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरी नहीं है कि हर सुंदर दिखने वाले दरवाजे आपके जीवन पर भी अच्छा असर डाले। इसके लिए आपको वास्तु के कुछ नियमों को ध्यान में रखकर घर में दरवाजे लगाने चाहिए। घर में लगे दरवाजों पर ध्यान देना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि घर के दरवाजे से ही सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा घर के भीतर आती है। इन ऊर्जाओं का आपके जीवन पर भी बहुत असर पड़ता है। खासतौर पर घर के मुख्य दरवाजे का बहुत ध्यान रखना चाहिए,आइये आपको बताते है इन टिप्स के बारे में तो बने रहिये अंत तक-
खिड़की वाला दरवाजा न लगाएं (Do not install the door with a window)
कई मॉर्डन दरवाजे ऐसे होते हैं, जिनमें खिड़कियों की तरह दिखने वाले दो छोटे दरवाजे होते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार घर में ऐसे दरवाजे लगाने का भी नकारात्मक असर पड़ता है। खिड़कियों वाले दरवाजे लगाने से बचना चाहिए।
घर में लगाएं दो पल्ले वाले दरवाजे (Install double doors in the house)
आज के वक्त में घरों में सिंगल दरवाजे लगे होते हैं लेकिन पुराने समय में घरों में दो पल्ले वाले दरवाजे लगाए जाते थे। दो पल्ले वाले दरवाजे शुभ माने जाते हैं क्योंकि वास्तु के अनुसार यह घर के सदस्यों के बीच अच्छे सम्बध बनाए रखने के लिए जरूरी है। इससे घर से तनाव दूर होता है।
टूटा या आवाज वाला दरवाजा (broken or noisy door)
घर में लगे लोहे के दरवाजे से अक्सर आवाज आने लगती है या फिर लकड़ी के दरवाजों में भी कहीं-कहीं दरार आने लग जाती है। घर में ऐसे दरवाजे वास्तुदोष लेकर आते हैं। घर के दरवाजों में आवाज नहीं आनी चाहिए या दरवाजा टूटा हुआ नहीं होना चाहिए।
घर का मुख्य दरवाजे का छोटा होना (Smallness of the main door of the house)
आपके घर में अलग-अलग दरवाजे होते हैं लेकिन कोशिश करें कि घर का मुख्य दरवाजा बड़ा ही लगाएं। इसका मतलब है कि घर के बाकी दरवाजे छोटे हो सकते हैं लेकिन घर का मुख्य द्वार छोटा नहीं होना चाहिए। घर का मुख्य द्वार घर के बाकी दरवाजों से बड़ा होना चाहिए।
कई लोग घर में बाहर की तरफ बाहर खुलने वाला दरवाजा लगा देते हैं लेकिन ऐसा दरवाजा कई तरह के वास्तुदोषों का कारण बन सकता है। इससे आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और आपकी तरक्की नहीं हो पाती। इस कारण हर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनाए रखने के लिए घर में ऐसा दरवाजा लगाएं, जो अंदर की तरफ खुलता हो।