कोरबा 28 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) पदों पर भर्ती परीक्षा 03 मार्च 2024 दिन रविवार को दो पालियो में क्रमशः पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तथा अपरान्ह 02 से 04ः15 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा के सुचारू संचालन एवं केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने व अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी. एल. मिरेन्द्र, व्याख्याता उच्चतर माध्यमिक शाला कुदुरमाल श्री टी. डी. टोण्डे तथा एपीसी समग्र शिक्षा कोरबा श्रीमती ओमेश्वरी नायक को प्रथम एवं द्वितीय पाली हेतु के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
अपर कलेक्टर द्वारा उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी अपनी उपस्थिति परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व कलेक्टर कार्यालय कोरबा में नोडल अधिकारी/सहा. नोडल अधिकारी कोरबा को अनिवार्य रूप से देने व ब्रिफिंग 02 मार्च को प्रातः 11 बजे समन्वयक केंद्र पी.जी. कॉलेज कोरबा में उपस्थित होना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक या परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। जिसके अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री उमेश कुमार चिकनजुरी जिला कार्यालय कोरबा तथा भृत्य श्री नरेश यादव जिला कार्यालय कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।