ठेका मजदूरों का आर्थिक शोषण कर रहे ठेकेदार, केंद्रीय श्रम विभाग आयुक्त को सौंपा ज्ञापन …

ठेका मजदूरों का आर्थिक शोषण कर रहे ठेकेदार,श्रम विभाग आयुक्त को सौंपा ज्ञापन ...

मजदूरों को यथावत कार्य पर रखे NTPC नहीं तो की जाएगी आंदोलन :क्रांति सेना

कोरबा/ एनटीपीसी में काम करने वाले नाराज ठेका मजदूरों ने श्रम विभाग में पहुंच कर मजदूरों का आर्थिक शोषण को लेकर शिकायत की उन्होंने कहा है कि ठेका कंपनी द्वारा सैकड़ों पुराने ठेका मजदूरों को,बिना बताए काम से निकाल कर गेट पास कैंसिल कर, दिया है उन्होंने शिकायत करते हुए कहा है कि हम सभी सी.एचपी सेक्शन 1.3.4 के मजदूरगण,सी.एच.पी के ठेकेदार पहलवान कंस्ट्रक्शन, श्याम बाबू एवं ए.के. यादव उनके मुशियों प्रभुदयाल केवट, प्रहलाद कश्यप, आनंद राम कश्यप, पवन कुमार साहू, मिथिलेश डहरिया, कृष्ण कुमार वमां शैलोक कश्यप, कार्य कार्तिकेश्वर एवं एन.टी.पी.सी के अधिकारी महाप्रबंधक श्री एस.पी सिंह जी श्री एस. एल. सहानंद, श्री रमेश थोलम मानव संसाधन श्री शशि शेखर, श्री सुमित रायबागकर एकजुट होकर ठेकेदार के माध्यम से नया मजदूरों से दस हजार से बीस हजार लेकर गेट पास बनाकर सी.एच.पी इंगाशन 1.3.4 में काम दिया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा जो एन.टी. पीसी में जो केन्द्रीय न्यूनतम मजदूरी दर तय है उसको सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। यह एन.टी.पी.सी. परियोजना में सर्वविदित है। उसने अभये तीन सी से रूपये तीन सी बीस में कार्य लिया जा रहा है बाकि रूपये वापस मांग लिया जाता है नगद राशि, फोन पे, गुगल पे से वापसी लिया जाता है। जिसका साक्ष्य पैसा वापसी विडियो और ऑडियो रिकार्डिंग है विरोध करने पर पुराने मजदूरों को जो लगभग आठ से दस वर्षों से काम करते आ रहे है। उनको काम से हटा दिया गया है क्रांति सेना अध्यक्ष नवल साहू ,उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा ,संगठन मंत्री महिपाल कुर्रे ने श्रम विभाग आयुक्त से मजदूरों के उपर हो रहे अत्याचार शोषण को रोकने हेतु सभी मजदूरों का गेटपास बनवाकर यथावत सेक्शन 1.3.4 में पुराने मजदूरों को कार्य में रखवाने को लेकर अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *