स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे की जयंती व धोबी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

कोरबा/ कोरबा सीएसईबी के जूनियर क्लब में धोबी समाज ने स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे की जयंती व युवक युवती परिचय सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन व समाज के पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम संत गाडगे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर उपस्थिति सभी सदस्यों ने संत जी के चरणों में अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए,संत जी को याद करते हुए, समिति के प्रवक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र संत गाडगे बाबा स्वच्छता अभियान के जनक होने के साथ महान समाज सुधारक थे।

उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष किया। शिक्षा के प्रति जन जागरूकता भी उनके मुहिम का हिस्सा था। संत गाडगे का मुख्य उपदेश था कि भले ही घर का बर्तन बिक जाए, रोटी हाथ में लेकर खाना पड़े, लेकिन बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं।

इस मौके पर समाज के परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण मिलाप राम बरेठ, मोहन लाल कर्ष, उपाध्यक्ष तिहारू राम बरेठ, जानाराम कर्ष, सदानंद बरेठ, संतीष कर्ष, दिगम्बर कर्ष, गिरधारी बरेठ आज़ाद बरेठ, संतोष कर्ष, मदकुमार बरेठ , रामनारायण निर्मलकर , सुरेश कर्ष, विष्णु बरेठ, रामनाथ, महेत्तर बरेठ, कार्यकारिणी सदस्य पुरन कर्ष, टी आर बरेठ, बिहारी रुजक, श्रीमती आशा कर्ष, श्री शिय धोबी, नंदलाल कर्ष, इंद्रजीत, रोहित कर्ष, भी लोचन रजक, मिडिया प्रभारी घनश्याम, बालमुकुन्द कर्ष। गिरधारी कर्ष, महेवा राम कर्ष, श्यामलाल (पूर्व अध्यक्ष), रामलाल कर्ष, प्रदीप सोनसर्व, जनाराम कर्ष, राम गोविन्द बरेठ,सदाराम रजक, चेतन निर्मलकर सहित बड़ी संख्याा में समाज के लोग उपस्थित रहे