पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की सरप्राइज चेकिंग, विगत 6 माह में संपत्ति संबंधी मामलों में जेल से रिहा हुए आरोपियों को किया गया चेक

बिलासपुर, 20 फरवरी । आज दिनांक 20/02/2024 को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार सभी शहरी थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले विगत 6 माह में जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी अपराधों (चोरी, लूट, डकैती आदि) में संलिप्त आरोपियों की सरप्राइज चेकिंग की गयी।

यह सरप्राइज़ चेकिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक (रक्षित केंद्र) श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) डेरहा राम टण्डन, प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह तथा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहुजा के पर्यवेक्षण में कई गयी।


चेकिंग के दौरान विगत 6 माह में जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सुबह 5 बजे से 7 बजे के मध्य उनके निवास स्थान पर जाकर भौतिक रूप से चेक किया गया। इसमें आरोपियों के वर्तमान में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर, उनके आजीविका के साधन, उनके निवास आदि में हुए परिवर्तन सहित अन्य जानकारियां एकत्र की गयी। अपने निवास स्थान पर अनुपस्थित पाए गए व्यक्तियों की पतासाजी की जाकर उनकी भी गुजर जांच की जा रही है।

उक्त चेकिंग की कार्यवाही में सभी शहरी थानों के प्रभारी मय स्टाफ के मौजूद रहे।