सरकारी कर्मचारियों हेलमेट पहनना व सीट बेल्ट बांधना हुआ जरूरी, नियम तोड़ा तो विभागीय कार्रवाई के साथ कटेगा चालान

दुर्ग, 17 फरवरी 2024।  रायपुर के बाद अब दुर्ग जिले में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी हो गया है। कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु जिले अंतर्गत पदस्थ जिला प्रशासन एवं पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को अपनी दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने कहा गया हैं। उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात नियमों के अधीन चलानी कार्यवाही, साथ ही उनके विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।