रायपुर:- 31 जनवरी, 2024। Train Route Changeछरेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पश्चिम रेलवे के बैंगलोर रेल मंडल के पेनुकोन्डा जंक्शन–मक्काजिपल्लि स्टेशनों के मध्य ब्लॉक लेकर महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा । इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12252/12251 कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
- दिनांक 02 एवं 05 फरवरी, 2024 को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा- यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेनुकोन्डा जंक्शन-नारायणपुरम्- श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम- बसंपल्लि मार्ग होकर यशवंतपुर जाएगी ।
- दिनांक 02 एवं 06 फरवरी 2024 को यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेनुकोन्डा-नागसमुद्रम-धर्मवरम जंक्शन मार्ग होकर कोरबा पहुचेगी ।