कलेक्टर ने चयनित युवाओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
जांजगीर-चांपा 31 जनवरी 2024 I कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत सुप्राजीत प्राईवेट लिमिटेड डोडबलापुर इन्ड्रस्ट्रीयल एरिया बैंगलुरु कर्नाटक में जिले के 110 चयनित युवाओ से कलेक्टर ने मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने प्रशिक्षित युवाओ के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि अच्छे से कार्य कर अपने परिवार, गांव एवं जिले का नाम रोशन करे। किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर अपने प्रशिक्षक व जिला प्रशासन को अवगत कराये। जिला प्रशासन युवाओ के विकास के लिए संकल्पित है।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण मयंक शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत रोजगार व स्वरोजगार मूलक अल्पकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे – डॉटा एंट्री आपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, हेल्थ केयर, सोलर टेक्निशियन, सेल्फ एम्प्लायड टेलर, मोबाइल फोन रिपेयर टेक्निशियन, फिटर फेब्रिकेशन, इलेक्ट्रानिक्स व ऑटोमोटिव का प्रशिक्षण लाईवलीहुड कॉलेज सहित जिले के निजी व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संत कबीर व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित है। जहां पर युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ व्यक्त्वि विकास एवं उद्यमिता विकास के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।