भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया 28 रन से हार गई। इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
2 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग 11 चुनना सिरदर्द से कम नहीं होगा। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी टीम में नहीं है। वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में दूसरे मुकाबले में रोहित कड़े फैसले ले सकते हैं।
गिल या अय्यर होंगे टीम से बाहर?
शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह रजत पाटीदार या सरफराज खान को मौका मिल सकता है। यदि ऐसा हुआ तो सरफराज या रजत टेस्ट में डेब्यू करेंगे। हालांकि शुभमन और श्रेयस को टीम से बाहर रखे जाने की उम्मीद काफी कम है।
फॉर्म से जूझ रहे शुभमन और श्रेयस
शुभमन गिल ने पिछले छह टेस्ट मुकाबलों की 11 पारियों में अर्धशतक नहीं जड़ा है। आखिरी अर्धशतक मार्च 2023 में ठोका था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 128 रन की पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर का भी पिछले 6 टेस्ट मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आखिरी अर्धशतक दिसंबर 2022 में था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट की पहली पारी में 87 रन बनाए थे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग ११
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वांशिगटन सुंदर।