बिजली के खंभे को काटने वाले आरोपियों को लेंमरू पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lemru police arrested the accused who cut the electric pole

कोरबा, 21 जनवरी । बिजली के खंभे को काटने वाले आरोपियों को लेंमरू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आनंद उज्जैनी लाईनमेन सीएसईबी कोरबा दर्री द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम केउबहार लेमरू के विजली लाईन में लगे बिजली के खंभे कुल 7 नग की चोरी वाहन पिकप कमांक सीजी 12 बीए 5644 के चालक द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेंद्र शुक्ला को घटना के बारे में जानकारी दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक बेनेडिक्ट मिंज के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लेंमरू जितेंद्र यादव के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा चोरी के संबंध में पता शादी की जा रही थी।

मुखबीर सूचना के आधार पर उक्त वाहन के पंजीकृत वाहन स्वामी आरोपी जगदीश पटेल को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर उपरोक्त आरोपीगणों को पकड़ा गया। सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया एवं घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन कमांक सीजी 12 बीए 5644. तथा बिजली खंभो को बेचकर आपस में बांटी गई रकम में से कुल रकम 5500 रू की जप्ती की गई है तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

नाम आरोपी :-


01 जगदीश पटेल पिता तुलसीराम पटेल उम्र- 38 साल साकिन ग्राम चचिया थाना करतला जिला-कोरबा।
02 जावेद मेमन पिता अयूब मेमन 30 साल सा0 जिल्दा बरपाली थाना श्यांग जिला-कोरबा।
03 गेंदराम बघेल पिता फिरत राम बघेल 55 साल साकिन ग्राम रामनगर मुड़ापारा चौकी मानिकपुर जिला-कोरबा ।
04 अब्दुल रब उर्फ टिपू पिता अब्दुल बहाब उम्र- 30 साल साकिन नोनबिर्रा थाना करतला जिला- कोरबा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *