आइसोलेशन वार्ड तैयार, बढ़ रहे कोरोना केस को देखते आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश

जांजगीर। जांजगीर चांपा के अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों से किसी भी तरह से पैनिक में न आने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सैनिटाइजर और मास्क के प्रयोग की अपील की है. नए साल पर लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. जो लोग पुराने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें खास तौर पर एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है.

बता दें कि जिले में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन1 की जांच के लिए इस मरीज के सैंपल को पुणे लैब भेजा गया है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी पता की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. कोरोना संक्रमण कि शुरुआत को देखते हुए राज्य सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को स्पेशल डायरकेश्न जारी किया है.