कोरबा/के.पी. चंद्रवंशी एडिशनल सेंट्रल लीडर एवम,राष्ट्रीय महामंत्री एनटीपीसी इंटक ने बताया कि केवडिय गुजरात एनबीसी बैठक में इंटक द्वारा कर्मचारियों के सुविधा के लिए कई मुद्दों को लेकर एनबीसी के फोरम में उठाया गया।
जिसमें लैपटॉप, फर्नीचर, पीआरएमएस, एसएलपीएस, फास्ट ट्रैक पॉलिसी, सी – टाईप आवास, W2 से W3 एवं W6 से W7 का 100% प्रमोशन , सभी कर्मचारियों के लिए कार लोन एवं पेट्रोल प्रतिपूर्ति , हायर एजुकेशन , SG ग्रेड में तीन साल के बाद प्रमोशन, नाइट शिफ्ट अलाउंस में वृद्धि, दिव्यांग कर्मचारियों के लिए ट्रांसपोर्ट अलाउंस को दोगुना करना, पी आर पी प्रतिशत T1, T2 को बढ़ाना , W0 से W3 तक का पदोंनती अवधि कम करना, इत्यादि मुद्दों को उठाया गया, सभी मुद्दों को गंभीरता से डी एच आर द्वारा सुना गया एवं आश्वस्त किया गया कि जल्द ही सभी मुद्दों को हल करने का प्रयास करेगें।