कोरबा 20 नवंबर । चार दिवसीय छठ महापर्व के आखिरी दिन सुमेधा ,जमीनीपाली दर्री डेम सहित अन्य जगह पर के व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठी मैया की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और इसके बाद व्रत का पारण किया। इसी के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन हो गया।
सोमवार सुबह दर्री के सुमेधा नदी घाट सहित अन्य जगहों पर बने छठ घाटों पर बड़ी संख्या में व्रतधारी महिलाएं पहुंची। ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करके सूर्य उदय से पहले ही अर्घ्य देने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। घाट के किनारे आतिशबाजी की गई। अर्घ्य देने के बाद महिलाएं ठेकुआ का प्रसाद ग्रहण करके निर्जला व्रत का पारणा किया।