इंडिया टॉप स्टार रेटिंग स्कूल के हर मापदण्ड पर खरा उतरा इंडस पब्लिक स्कूल दीपका, मिला टॉप स्कूल ऑफ़ कंट्री इन सिटी बेस्ट रैंक और स्टेट एक्सीलेंट रैंक स्कूल अवार्ड ।*
सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट फाऊंडेशन (इंडियाज ट्रस्टेड स्कूल रैंकिंग सर्वे) के अनुसार बेस्ट स्किल लर्निंग स्कूल बना इंडस पब्लिक स्कूल दीपका हासिल किया टॉप स्कूल ऑफ कंट्री इन सिटी बेस्ट रैंक और स्टेट एक्सीलेंट रैंक स्कूल अवार्ड ।*
सीईडी फाउंडेशन द्वारा चयनित इंडस पब्लिक स्कूल दीपका को चयनित किया गया बेस्ट स्किल लर्निंग स्कूल एवं ग्लोबल स्टैंडर्ड स्कूल अवार्ड हेतु, इंडस पब्लिक स्कूल की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल ।*
13 जनवरी 2024 को लीला एंबियेंस गुरुग्राम दिल्ली में आयोजित सम्मानजनक समारोह यह राष्ट्रीय अवार्ड विद्यालय के प्रतिनिधि के तौर पर प्राप्त करेंगें डॉ. संजय गुप्ता ।*
विभिन्न 7 पैरामीटर पर खरा उतरने पर इंडस पब्लिक स्कूल दीपका को मिला यह सम्मान जिसमें यहां की शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, प्रबंधन, पढाने की शैली, पर्यावरण के प्रति जागरूकता स्वच्छता के प्रति जागरूकता, सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता, शिक्षक एवं विद्यार्थियों का बेहतर संबंध, अभिभावकों का सकारात्मक फीडबैक, विद्यार्थियों की सुरक्षा इत्यादि शामिल-डॉ. संजय गुप्ता*
इंडस परिवार का उद्देश्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था को स्थापित कर भावी पीढ़ी को संवारना-डॉ. संजय गुप्ता ।*
कोरबा जिला के ग्रामांचल क्षेत्र बतारी दीपका में संचालित इंडस पब्लिक स्कूल दीपका शिक्षा के प्रत्येक पहलूओं पर खरे उतरते हुए नए-नए विशिष्ट उपलब्धियां हासिल कर बहुत ही कम समय में महज 6 वर्षों में अपनी विशेष पहचान बना चुका है विद्यालय में शुरुआत से ही प्रारंभिक शिक्षा को प्रभावी एवं आकर्षक बना कर उन्नत परिणाम देने का निरंतर प्रयास किया है। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका ने हमेशा ग्रामीण अंचल के लोगों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया हैं विद्यालय ने नुक्कड़ नाटक, रैली और राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है और निम्न वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में विशेष छूट का प्रावधान भी किया है और उन बच्चों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रयत्नरत रहता है । इस प्रकार विद्यालय ग्रामीण अंचल के समाज को भी शसक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । विद्यालय हमेशा प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने में पीछे नहीं हटता । कोरोना के भयंकर महामारी में विद्यालय ने कोरबा जिले के कोरोना योद्धाओं में पुलिसकर्मी, डॉक्टर और सफाई मित्रों को सम्मानित किया । कोरोना संकट में सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा पद्धति के द्वारा बेहतर से बेहतर शिक्षा देती रही है । विद्यालय हमेशा पर्यावरण के प्रति जागरूक रहती है यहां पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए पेड़ पौधे और हरियाली का विशेष ध्यान दिया जाता है, यहाँ इको क्लब द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । खेलकूद से संबंधित सारी सुविधाएं यहां प्रदान की जाती है विभिन्न खेलों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए उन्हें विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है । जागरूकता कार्यक्रम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाती है जिसमें लोग अधिक मात्रा में भाग लेकर रक्तदान जैसे महा पुण्य का हिस्सा बनते हैं । तंबाकू एवं नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए नाटकीय मंचन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है । इस तरह विद्यालय पूरे समाज को सुरक्षित, सुशिक्षित और विकसित बनाने में बड़ी भूमिका निभा रही है ।
विद्यालय सीईडी फाउंडेशन के सारे मापदण्ड जैसे बच्चों में समावेशी शिक्षण के स्वच्छ माहौल तैयार करना, विद्यालय में बालक बालिकाओं के स्वस्थ संवर्धन हेतु उन्हें शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूप से मजबूत बनाना, जीवन कौशल के प्रतिमान नैतिकता, कला, शारीरिक शिक्षा को मजबूती देते हुए उन्हें सशक्त बनाना और विद्यालय में तनाव मुक्त परीक्षा माहौल तैयार कर सतत मूल्यांकन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देकर सीईडी फाऊंडेशन के सारे मापदंडों पर खरे उतरते हुए विद्यालय ने बेस्ट स्किल लर्निंग स्कूल और ग्लोबल स्टैंडर्ड स्कूल अवार्ड की उपलब्धि हासिल की है । यह बताना भी बहुत आवश्यक है कि इंडस पब्लिक स्कूल दीपिका को विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरते हुए सीडी फाउंडेशन जो कि इंडिया की सबसे विश्वसनीय स्कूल रैंकिंग सर्वे करवाने वाली संस्था है ने टॉप स्कूल ऑफ कंट्री इन सिटी एंड स्टेट हेतु चयनित किया है जहां यह विद्यालय सिटी रैंक में बेस्ट एवं स्टेट रैंक में भी एक्सेलेंट पोजीसन पर खरा उतरा है। यह उपलब्धि ग्लोबल टॉल्क एजुकेशन फाउंडेशन ट्रेनिंग एण्ड एसेसमेंट यूनिट रजिस्टर्ड अंडर एम.एस.एम.ई. भारत सरकार द्वारा भारत के समस्त स्कूलों के सभी मापदंडों को देखने के बाद इंडस पब्लिक स्कूल दीपका को बेस्ट स्किल लर्निंग स्कूल अवार्ड एवं ग्लोबल स्टैंडर्ड स्कूल अवार्ड के लिए चुना गया है । यह राष्ट्रीय अवार्ड 13 जनवरी 2024 को लीला एंबियेंस गुरुग्राम दिल्ली में आयोजित समारोह जिसके मुख्य अतिथि सीबीएसई, एनसीई आरटी, एनआईओएस एवं मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन के पदाधिकारी होंगे के द्द्वारा प्रदान की जाएगी ।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका बतारी को यह उपलब्धि विद्यालय को विभिन्न पैरामीटर पर खरा पाते हुए प्रदान की जा रही है ।विद्यालय विभिन्न 7 पैरामीटर पर खरा उतरता है ,जिसमें कि यहां की शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, प्रबंधन , पढाने की शैली, पर्यावरण के प्रति जागरूकता स्वच्छता के प्रति जागरूकता, सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता, शिक्षक एवं विद्यार्थियों का बेहतर संबंध, अभिभावकों का सकारात्मक फीडबैक, विद्यार्थियों की सुरक्षा इत्यादि शामिल है। साथ ही विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान हेतु प्रेरित करना शामिल है। सीईडी इंडिया फाउंडेशन के अनुसार यहां प्राथमिक स्तर से उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर तक की शिक्षणशैली बहुत ही प्रभावी एवं प्रेरक पाई गई। आगामी 13 जनवरी 2024 को जी 20 एजुकेशन सम्मिट के समानजनक समारोह में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता को स्कूल का यह सम्मान प्रदान किया जाएगा जो कि बहुत ही गौरवशाली पल होगा। यह सम्मान समारोह दिल्ली स्थित द लीला एंबायंस कन्वेंशन होटल में आयोजित किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता इस समारोह में फ्यूचरिस्टिक एजुकेशन एंड बियोंड विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण अंचल में होते हुए यह राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करना वास्तव में हमारे लिए गर्व की बात है ग्रामीण अंचल में होते हुए भी हमने विद्यालय में आधुनिकता से सुसज्जित हर प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई है और स्वच्छ परिवेश तैयार कर उच्च कोटि की गुणवत्ता वाला शिक्षा का माहौल तैयार किया गया । यह सब शिक्षकों के कठिन मेहनत, छात्रों की सक्रिय भागीदारी और अभिभावकों के सहयोग और नए-नए सुझावों से संभव हो पाया है इसके लिए निश्चित ही वे सब बधाई के पात्र हैं इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार ही नहीं बल्कि समग्र अंचल में हर्षोल्लास का माहौल है और प्राचार्य ने यह भी आश्वासन दिया कि आगे चलकर हम ऐसे नित नई-नई उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए भरसक प्रयास करेंगे ताकि वे आगे चलकर सुदृढ़ ही नहीं अपितु सुदृढ़ समाज एवं राष्ट्र की रचना कर सके ।
हमारे संस्थान ने हमेशा अपने विद्यार्थियों को एक स्वस्थ और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान किया है ताकि वे हर क्षेत्र की गतिविधि में विकास कर सकें चाहे वह शिक्षा, खेल या अन्य कोई अतिरिक्त भूमिका हो । हमने अपने सभी विद्यार्थियों को सामान अवसर दिए हैं ताकि वे अपनी वास्तविक क्षमता की पहचान करें और स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बाहरी दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं ।