कोरबा से मिशा एव नोवेल कुमार साहू ने स्वर्ण एवं रजत पदक किया हासिल
37 वीं राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ को कलरिपयतु टीम ने दिलाया दूसरा स्वर्ण पदक
छत्तीसगढ़ को कुल 1स्वर्ण 1 रजत एवं 8 काँस्य पदक
छत्तीसगढ़ से 22 सदस्यों का टीम कर रहा प्रतिभाग
37 वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे कलरिपयतु खेल का आयोजन 7 से 8 नवम्बर 2023 ग्राउंड, पणजी, गोवा में आयोजित हो रहा हैं। पहले दिन कलरिपयतु टीम ने 3 काँस्य पदक प्राप्त किया था। दूसरे दिन 1 स्वर्ण 1 रजत एवं 5 काँस्य पदक दिलाया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन कोरबा की मिशा ने 45 से 60 किलोग्राम वजन वर्ग में महाराष्ट्र, केरल एवं फाइनल में असम को मात देकर स्वर्ण पदक, हाई किक में नोवेल साहू रजत पदक, फाइट इवेंट 60 से 75 किलोग्राम में रिशा नैन, पीयूष विश्वकर्मा एवं हर्ष साहू तथा मिशा एवं रिशा नैन ने डंडा फाइट बालोद से खिलेश्वरी साहू हाई किक-5.6, मिलन एवं गगन सोनी फ्लेक्सिबल सोर्ड- शील्ड, त्रिवेणी एवं देमेश्वरी साहू तलवार एवं ढाल, रायपुर से हंसा साहू एवं दिव्या अग्रवाल ने तलवार और तलवार में, विनय कुमार फाइट 60 से 80 किलोग्राम, सभी ने काँस्य पदक प्राप्त किया है इस तरह छत्तीसगढ़ को 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 8 काँस्य पदक प्राप्त हुआ है।*
कमलेश देवांगन टीम कोच एवं महासचिव छत्तीसगढ़ कलरिपयतु संघ ने बताया कि प्रतियोगिता शानदार रही खिलाड़ियों ने उम्मीद से ज्यादा अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए राज्य को पदक दिलाया है। कुल 22 स्वर्ण पदकों में 3 ही अन्य राज्यो को प्राप्त हो पाया जिसमे छत्तीसगढ़ , कर्नाटक एवं मध्यप्रदेश रहे बांकी सभी स्वर्ण पदक केरल राज्य के खिलाड़ियों ने अर्जित किया है। प्रतियोगिता की गंभीरता इसी बात से तय हो जाती कि खिलाड़ियों ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया होगा।*
खिलाड़ियों के घर वापसी पर अभिभावक, खिलाड़ी, जनमानस के द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा ढोल नगाड़े, फूलमाला, तिलक एवं मिठाई खिलाकर सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
*नेशनल गेम्स जीटीसीसी के चेयरमेन श्री अमिताभ शर्मा, भारतीय कलरिपयतु फेडरेशन के महासचिव सोमन पुनथुरा, चीफ डे मिशन मोहन जी, समीर खान जी, छत्तीसगढ़ जूडो संघ अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, ओलम्पिक संघ से उपस्थित प्रतिनिधि राम प्रताप गुप्ता जी, कोरबा ओलम्पिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जितेंद्र तिवारी सचिव जांजगीर ओलम्पिक संघ छत्तीसगढ़ कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महासचिव कमलेश देवांगन, रायपुर जिला कलरिपयतु संघ अध्यक्ष अनीश मेमन, सचिव अमन यादव एवं महिला कोच हरबंश कौर ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।