कोरबा :- भाजपा के कुछ लोग झूठ बोलकर भ्रम फैला रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों हित में कार्य किए जाने के कारण अब उन्हें तकलीफ हो रही हैं। इसी कारण लोगों को गुमराह और बहकाने का कार्य कर रहे हैं। उनके बहकावे में नहीं आना हैं। उक्त विचार कोरबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड क्र 33 रामपुर में दो जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कोरबा में स्थित सार्वजनिक उपक्रमों एसईसीएल, एनटीपीसी, बाल्को, सीएसईबी और खाद कारखाना की खाली जमीन जिस पर लोग बसे हुए हैं उक्त जमीन को राज्य शासन द्वारा वापस लेकर राजस्व भूमि में परिवर्तित करके पट्टा देने का कार्य कर रही है। श्री अग्रवाल ने बताया कि कोरबा में मेड़िकल कॉलेज, स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम की निःशुल्क शिक्षा गरीब लोंगो को भी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 3 विधानसभा चुनाव में आप ने मुझे विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया। हर वार्ड में विकास कार्य कराया गया हैं और जो बचा हैं उसे भी पूरा कराया जायेगा।
सभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने महिलाओं को आर्थिक रूप मजबूत करने के लिए महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से जोड़ा हैं। जिससे महिलाओं की तरक्की हो रही हैं। उन्होंने कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। सभा को पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में गरीबों के जमीन का पट्टा प्रदान किया जाता हैं। भाजपा के शासन में गरीबों के हित में कार्य नहीं किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मोबाइल मेड़िकल वाहन के माध्यम से लोंगो का निःशुल्क उपचार किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पार्षद पालूराम साहू ने कहा कि वार्ड में जितना भी विकास हुआ हैं वह श्री अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में किया गया हैं। हमारे सुख-दुःख के साथी भैय्या ने कई लोंगो को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाई हैं जिससे गंभीर व जटील बीमारियों का ईलाज कराया जा सका हैं। श्री साहू ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राशन कार्ड निरंतर बनाया जा रहा हैं। सड़क-नाली और बिजली की समस्या का समाधान किया गया। उन्होंने फिर से लोगों से आग्रह किया कि कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए अपना समर्थन प्रदान करें।