कुसमुंडा मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स मैटस का वितरण

कोरबा/निगमित सामजिक उत्तर दायित्व के अंतर्गत एस.ई.सी.एल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा ग्राम गेवरा बस्ती में मार्शल आर्ट्स के राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय के खिलाडियों के प्रशिक्षण के लिए स्पोर्ट्स मेट्स का वितरण दिनाँक 07/10/2023 को किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री.संजय मिश्रा महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र ने की I
इस दौरान श्री. पी नंदी , महाप्रबंधक वि/या, श्री. एस चंद्रा महाप्रबंधक (excv) श्री पी रमना,श्री एस के सिंह, श्री ए पी सिंह, श्रीमती सुधा शेंडे, श्री के एस बिष्ट, श्री.वीरेंन्द्र कुमार, श्री. तिलकराज, श्रमसंघ के प्रतिनिधि,श्री. अजय प्रसाद पार्षद वार्ड क्र 60 गेवरा बस्ती, शाहिद कुजूर पार्षद वार्ड क्र 61 एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे I

स्पोर्ट्स मैट्स वितरण कार्यक्रम मे खिलाडियों के परिचय के साथ साथ नवंबर माह मे होने वाले नेशनल खेल मे भाग ले रहे कोरबा जिले के 09 खिलाडियों को भी महाप्रबंधक महोदय ने अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा उपस्थित खिलाड़ियों ने कई मार्शल आर्ट खेल विधा का प्रदर्शन अतिथियों के सम्मुख किया जिसमें जुडो, कराते,म्यूथाई, कलरिपयतु, वोविनाम प्रमुख आकर्षण था । खेल प्रशिक्षक एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश देवांगन ने बताया की उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाडियों ने राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किये हैl भारत के उच्चतम खेल स्तर खेलो इंडिया में खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है तथा 37वीं राष्ट्रीय खेल गोवा के लिये कोरबा से 9 खिलाड़ी का चयनित होने की जानकारी दी तथा लंबे समय से असुविधा झेल रहे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की मैट्स प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही

महाप्रबंधक महोदय ने उन सभी पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर उनको आशीर्वाद दिया एवं भविष्य मे उनको एस ई सी एल से उनके खेल स्तर को सुधारने के लिए हर संभव मदद का एलान कियाl