वर्ल्ड कप 2023 : IND VS AUS ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी

चेन्नई 8 अक्टूबर 2023|आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारतीय टीम आज अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया इस मेगा टूर्नामेंट में अपना पहलाऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदबंरम स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वर्ल्ड कप के इतिहास में 12 बार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें भारत 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया 8 मैच जीतने में कामयाब रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर आ रही है.रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. गिल टीम इंडिया के साथ स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं.

भारतीय ओपनर शुभमन गिल बीमारी थे. उनको लेकर फिलहाल ताजा अपडेट नहीं मिला है. अगर शुभमन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए तो ईशान किशन या केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है.

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच – 12

भारत जीता – 4 मैच

ऑस्ट्रेलिया जीता – 8 मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए संभावित खिलाड़ी :

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड