जोगी कांग्रेस को लगा झटका, किसान नेता योगेश BJP में हुए शामिल,चुनावी हलचल बड़ी….बेमेतरा से चुनावी दंगल में ताल ठोकने की अटकले हुई तेज !

रायपुर 7 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के किसान नेता योगेश तिवारी ने आज रायपुर के रावण भाटा मैदान में बीजेपी ज्वाइन कर लिया। यहां बीजेपी की सभा में योगेश तिवारी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। किसान नेता के रूप में उभरे योगेश तिवारी के भाजपा प्रवेश के बाद उनके बेमेतरा से चुनावी मैदान में उतरने की अटकले तेज हो गयी है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेताओं का पार्टी छोड़ने और नई पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज शनिवार को जोगी कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम स्वर्गीय अजीत जोगी के करीबी रहे योगेश तिवारी ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। योगेश इससे पहले कांग्रेस में थे, अजीत जोगी के कांग्रेस से अलग होकर स्थानीय पार्टी जेसीसीजे बनाने के बाद योगेश तिवारी ने कांग्रेस को छोड़ कर जेसीसीजे ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद जनता कांग्रेस ने पिछले चुनाव में योगेश तिवारी को टिकट भी दिया था।

अजीत जोगी के निधन के बाद जनता कांग्रेस में व्याप्त बिखराव की स्थिति को देखते हुए योगेश तिवारी का भी मोह भंग हो गया था। खुद को किसान नेता के तौर प्रोजेक्ट करने वाले योगेश तिवारी ने अब एैन चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है। शनिवार को रायपुर के रावण भाटा मैदान में आयोजित बीजेपी की सभा में योगेश तिवारी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में भाजपा की प्राथमिक सदस्या ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के बाद योगेश तिवारी बेमेतरा से टिकट दिए जाने की आस लिए हुए हैं। मौजूदा वक्त में बेमेतरा से कांग्रेस के आशीष छाबड़ा विधायक हैं।