JOB : माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती…ये है अंतिम तारीख ….आज ही करे आवेदन

भोपाल 2 अक्टूबर 2023 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. एमपी पीएससी ने माइनिंग इंस्पेक्टर के कुल 19 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें कि आयोग ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है. योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. एमपी की इस सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 20 अक्टूबर से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 19 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक

इस भर्ती अभियान के जरिए मध्य प्रदेश में माइनिंग इंस्पेक्टर के कुल 19 रिक्तियों को भरा जाना है.

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट है.

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से जियोलॉजी के साथ साइंस में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग मेकेनिज्म में डिप्लोमा होना चाहिए.

मध्य प्रदेश की इस नौकरी के लिए सामान्य/अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 540 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस (एमपी डोमिसाइल) के उम्मीदवारों को 290 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.