पिता के सामने बेटे को उतार दिया मौत के घाट गणेश विसर्जन के दौरान फिर हुई हत्या,

दुर्ग 1 अक्टूबर 2023। गणेश विसर्जन के दौरान दुर्ग जिला में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि विर्सजन के दौरान चाय गिरने को लेकर हुए विवाद में दो गुटो के लड़को के बीच विवाद हो गया था। मारपीट की घटना के दौरान युवक को उसका भाई और पिता बचाने की कोशिश करते रहे। लेकिन बदमाश युवको ने बाप-बेटे की पिटाई करते हुए युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से क्षेत्र में काफी गुस्सा है।

जानकारी के मुताबिक राहुल साहू मूलतः ग्रीन चैक भिलाई का रहने वाला है। शनिवार को ग्रीन चौक में ही गणपति प्रतिमा को विसर्जन करने ले जाया जा रहा था। पीड़ित राधे साहू ने बताया कि वो अपने पापा जयकरण साहू, भाई राहुल साहू के साथ गणेश विसर्जन में गया था। वो लोग एक चाय की दुकान में बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान वहां पर भिलाई से आए 9 लड़के बैठे थे। चाय पीने के दौरान अचानक राहुल ने पीछे मुड़कर देखा,तो उसके हाथ से चाय गिर गया। चाय गिरते ही वो लड़के झगड़ा करने लगे।

विवाद मारपीट में तब्दील होने पर राहुल के पिता और भाई बीच-बचाव करने का प्रयास करते रहे। लेकिन बदमाश युवक उन्हें भी मारने लगे। इसी दौरान एक युवक ने चाकू से राहुल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद वो लोग वहां से भाग गए। परिजनों ने राहुल को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या के बाद से परिजनों और विश्व हिंदू परिषद के लोगों में काफी रोष है। उन्होंने शव का तब तक अंतिम संस्कार करने से मना किया है, जब तक की सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं। परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपी पकड़े नहीं गए, तो वो लोग चक्का जाम करेंगे। उधर घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आपको बता दे कि इसी तरह दो दिन पहले कोरबा में गणेश विर्सजन के दौरान एक नाबालिग युवक को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया था। इस मामले में भी मामूली विवाद पर नाबालिग लड़को ने चाकूबाजी कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।