जांजगीर चांपा के 866 अभ्यार्थियों ने अग्निवीर की लिखित भर्ती परीक्षा में पाई सफलता

866 candidatos de Janjgir Champa aprobaron el examen de reclutamiento escrito de Agniveer

  • जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण, 25 अगस्त तक करा सकते है पंजीयन

जांजगीर-चांपा 12 अगस्त 2025। अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में जांजगीर चांपा जिले के 866 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना, अग्निवीर में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन निकट भविष्य में रायपुर में आयोजित होना है। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित की गई सीईई परीक्षा में इस जिले से 866 युवा उत्तीर्ण हुए है।

कलेक्टर श्री महोबे के निर्देशन में जिले के युवाओं को अग्निवीर भर्ती में अधिक से अधिक संख्या में चयन हो सके इस उद्देश्य से निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। अग्निवीर भर्ती हेतु आयोजित की गई ऑनलाईन परीक्षा में उत्तीर्ण युवा, जो निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण में शामिल होना चाहते है वे अपना पंजीयन 25 अगस्त 2025 तक प्रवेश पत्र एवं आधार की छायाप्रति के साथ जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर जमा करा सकते है।